प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री, बनना अपने आप में एक उपलब्धि होती है, परंतु 23 साल सत्ता में रहकर, लगातार और भी ज्यादा लोकप्रिय होकर, अपने दम पर तीन बार केंद्र में सरकार बनाना ,किसी इतिहास रचने से कम नहीं ! और हाँ, वो भी अपनी मेहनत से, बिना किसी राजनीतिक परिवार की पृष्ठभूमि के !
नरेन्द्र मोदी जी 7 अक्तूबर 2001 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने, उनकी इस ऐतिहासिक सफल यात्रा को अब 23 वर्ष हो चुके है जिसमें उनका अथक परिश्रम, कुछ नया करने का ज़ज्बा, दूरदर्शी सोच, विश्वपटल पर गुजरात को एक ऊंचा मुकाम दिलाने की खुद से प्रतिबद्धता थी।
इस सफलता का श्रेय मोदी जी के सुशासन को जाता है, जिसमें विकास का मॉडल , रोज़गार सृजन की सोच,महिला सशक्तिकरण का सपना,राष्ट्रभक्ति के साथ हिन्दू मंदिरों के अस्तित्व के संरक्षण का भाव है, वहीं भारत वैश्विक पटल पर अपनी धाक जमाये, ऐसी जिद्द भी ! अपनी प्रशासनिक क्षमता की वजह से उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के तौर पर बहुत सारे बदलाव किए, उनकी योजनाओं में नई सोच थी और ये सोच इन नए बदलावों की नींव बनी।
2014 में नरेन्द्र मोदी जनता के बीच प्रधानमंत्री की स्वाभाविक पसंद बने और उनके नेतृत्व में भाजपा के साथ नए भारत का जन्म हुआ, भारत की जनता ने उन पर पूरा भरोसा करते हुए भाजपा को रिकॉर्ड तोड़ वोट किया, ज़बरदस्त बहुमत से भाजपा की सरकार बनी। हर समय एक चुनौती के लिए तैयार रहने वाले मोदी ने भारत की छवि को बढ़ाने, विश्व में अग्रणी न्यू इंडिया की एक झलक देने और दुनिया के विश्व गुरु के रूप में अपनी स्थिति को फिर से पाने का काम किया है।
यह सब उनकी आम जन के प्रति सम्वेदनशीलता के कारण ही सम्भव हो सका!
आखिर उनकी सभी योजनाएं ऐसी क्यूँ है जो आम व्यक्ति को सपना देखने और फिर उस सपने को पूरा करने के लिए बाध्य करती हैं? मोदी जी की हर स्कीम उनकी आमजन के प्रति संवेदनशीलता को परिलक्षित करती है! गांव की महिला की आंख चूल्हे का धुंआ फूंकने में बीत जाती थी, उसे उज्जवला योजना दी। अब तक 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को इसका लाभ दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री जी ने हाल ही में उज्जवला योजना 2.0 लॉन्च किया है जिसमें 23 करोड़ से ज्यादा परिवारों को इसका लाभ दिया जा चुका है।
सहकारिता का नया मंत्रालय बनाकर, PACS की संरचना को नजबूत कर, ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रही सहकारी संस्थाओं के लिये व्यवसाय के नये रास्ते खोले। हर व्यक्ति को साफ़ जल मिले, इस सोच ने "हर घर नल” योजना को जन्म दिया, हमारी आने वाली पीढ़ी को बेहतर जीवन मिले, इसके लिए जनभागीदारी से जल संचय, वृक्षारोपण जैसे दूरदर्शी प्रयास किए। आयुष्मान योजना ने आमजन को Cashless Guaranteed स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया करायी , जिससे गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का इलाज किसी भी अस्पताल में मुफ्त मिल सके। जन-धन योजना ने आम आदमी का खाता खोल उसको पहचान दी, इन्ही खातों में विभिन्न योजनाओं के पैसे DBT के माध्यम से ट्रान्स्फ़र हुए। डिजिटल इंडिया का सपना देखने वाले हमारे मोदी जी ने UPI , BHIM ऐप से नयी डिजिटल इकॉनमी खड़ी की, आज UPI पूरे विश्व के लिये रोल मॉडल है।
कोविड के मुश्किल समय, जब पूरा विश्व ठहर गया, सारी जनता भय ग्रस्त थी,कम समय में वैक्सीन बनाकर जनता को दिया वादा पूरा किया। हमारे देश में दवा, राशन मोदी सरकार घर-घर पहुँचा रही थी, हमारे डॉक्टर अपनी जान पर खेलकर मरीज़ों का दिन रात इलाज कर रहे थे , लोगों को अपने प्रधानमंत्री पर अटूट विश्वास था की वो जो कहते हैं, वो निभाते भी हैं।
गांव के कारीगर की रोजी रोटी उसका परंपरागत काम था, पर काम के अभाव में परिवार से दूर शहर में रहकर, यही कारीगर दिन रात परिश्रम कर, किसी तरह अपने परिवार का पेट पालता था, लेकिन मोदी जी के " वोकल फॉर लोकल" के मंत्र ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे दी, यह सिर्फ आवाह्न नहीं,बल्कि लोकल क्राफ्ट को देश विदेश में पहचान दिलाने का वो गूढ़ मंत्र है जिसने भारत के कारीगर-बुनकरों के लिए संजीवनी का काम किया ! बार-बार, हर मौके, त्योहार पर लोगों से लोकल सामान खरीदने का आग्रह, मेक इन इंडिया पर बल, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना जैसी योजनाओं का सृजन, उनके बनाए हुए सामानों को आत्मसात् कर, उन्हें हमारे कारीगरों का Brand Ambassador बनाता है!
गांव में हमारी परम्परा, संस्कृति को विपरित परिस्थिति में भी जीवित रखने वाले गुमनामी में रह रहे हमारे कलाकारों को #Peoples Padma देकर उनको पहचान दी, उनका मान बढ़ाया। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, कल्याण, स्वावलम्बन एवं सशक्तिकरण की गारंटी बने मोदी जी!
1२ करोड़ से भी शौचालयों का निर्माण कर महिलाओं के सम्मान की रक्षा की । पीएम आवास योजना के अंतर्गत महिलाओं के नाम घर देकर , उनको छत दी, लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष कर दी, सशस्त्र बलों में महिलाओं की सहभागिता बढ़े, यह सुनिश्चित किया, तीन तलाक बिल, महिला आरक्षण बिल पारित किया । CAA कानून लागू कर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे देशों में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता का अधिकार दिया। विभिन्न योजनाओं के जरिए गरीबों के लिए राशन, आवास, रोजगार सृजन, बेहतर जीवन सुनिश्चित किया ! नयी शिक्षा नीति ने रोज़गार परक शिक्षा के नये रास्ते खोले । हमारी सरहद सुरक्षित सुरक्षित कर हम सब को सुरक्षित रखा, जब हम अपने परिवार के साथ दिवाली मनाते हैं,मोदी जी देश के जवानों के साथ दिवाली मनाकर उनका हौसला बढ़ाते हैं !
मोदी जी के हर नीतिगत निर्णय में जहां भारत की अर्थव्यवस्था और पहचान को सुदृढ़ करने की भावना है, वहीँ आमजन को उसकी पहचान मिले इसका खुद से वादा भी है, यही उनको विश्व का सबसे लोकप्रिय प्रधानमन्त्री के रूप में प्रतिस्थापित करता है । सरकार ने वैश्विक विवादों और संघर्षों के इस दौर में भी, भारत के हितों को मजबूती से दुनिया के सामने रखा है। भारत की विदेश नीति का दायरा आज अतीत की बंदिशों से कहीं आगे बढ़ चुका है। आज भारत अनेक वैश्विक संगठनों का सम्मानित सदस्य है।
धारा 370 हटाकर कश्मीर में सुशासन की नींव रखी, आज आतंकवाद के खिलाफ भारत दुनिया की एक प्रमुख आवाज है। मोदी जी का नया भारत आज संकट में फंसी मानवता की मदद के लिए मजबूती से पहल करता है। ऑपरेशन गंगा, ऑपरेशन कावेरी और वंदे भारत जैसे अभियान भारतीयों को सुरक्षित देश में वापस लाकर उनका भरोसा जीता है।
योग, प्राणायाम और आयुर्वेद की भारतीय परंपराओं को पूरी दुनिया तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। सरकार ने आयुष पद्धतियों के विकास के लिए एक नया मंत्रालय बनाया है, विश्व स्वास्थ्य संगठन का पहला Global Centre for Traditional Medicine भी भारत में बन रहा है । अंतरिक्ष विज्ञान , विदेश नीति, खेल कूद इत्यादि में भी मोदी सरकार ने ज़बर्दस्त काम किया है।
आखिर ऐसा क्या है मोदी जी में , जो उन्हें इतना लोकप्रिय जननेता बनाता है, उनके चेहरे पर पूरा देश वोट करता है और भारतवासी उन पर आंख मूंद कर भरोसा करते हैं!
बड़े बड़े मंदिर बनाने वालों की चर्चा होती है, पर मोदी जी ने कुंभ में काम कर रहे सफाई कर्मियों के पैर धोकर उनका दिल जीत लिया, अयोध्या में कर्मियों के साथ सीढ़ी पर बैठकर उनका प्यार बटोर लिया। स्वच्छता अभियान चलाया ही नहीं बल्कि उसको आत्मसात् भी किया। कई कार्यक्रमो में में उनके छोटे-छोटे gesture हम सबका दिल जीत लेते हैं।
शानदार श्रोता, सकारात्मक और अभिनव सोच को अपनाने में संकोच ना करने का बड़प्पन उनको जनप्रिय बनाता है!
उनका आमजन से स्वाभाविक भावनात्मक लगाव हर किसी को मोह लेता है, चाहे “परीक्षा पर चर्चा” में बच्चे हों या “Para Olympics “के खिलाडियों से संवाद , खचाखच भीड़ से भरे कार्यक्रम में बच्चों की पेंटिंग की प्रशंसा, या फ्लीट में भी ऐम्ब्युलन्स को जाने का रास्ता देना!
“मन की बात” में दूर दराज अच्छा काम करने वाली ड्रोन दीदी की चर्चा हो या चंडीगढ़ के माता पिता की हिम्मत को सलाम करके "अंगदान" के लिए प्रेरणा देते हमारे प्रधानमंत्री जी!
समय-समय पर लोगों को लोकल समान खरीदने की प्रेरणा देना, छोटे दुकानदारों से मोलभाव ना करने का आग्रह उनकी सहृदयता, संवेदनशीलता दिखाता है।
मोदी जी की निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता , विकास का मॉडल, MSME इकाइयों को सूद्रण करने का प्रण, नक्सलवाद, आतंकवाद के सफ़ाये के साथ, हर वर्ग के कल्याण और उत्थान का सपना संजोए मोदी सरकार, 140 करोड़ देशवासियों के सपनों को पूरा करने की गारंटी के साथ आगे बढ़ रही है।

क्षिप्रा शुक्ला
अध्यक्ष,UPIDR,
एम.एस.एम.ई. विभाग,
उ प्र सरकार
kshiprashukla974@gmail.com
(आलेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। उनसे संपादक व प्रकाशक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है। किसी भी विवाद की स्थिति में हमारा न्याय क्षेत्र दिल्ली होगा।)
Leave Your Comment