logo

बेंगलुरु में 13 स्कूलों को मिला 'बम होने' की धमकी वाला मेल, तलाश में जुटी पुलिस

13 schools in Bengaluru received 'bomb' threat mail, police engaged in search

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली: 1 दिसंबर, शुक्रवार सुबह-सुबह बेंगलुरु के करीब 13 स्कूलों को एक ईमेल मिला। सुबह स्कूलों को भेजे गए इमेल के मुताबिक  इसमें धमकी दी गई है कि स्कूल परिसर में बम रखा गया है। इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई... अफरा-तफरी के माहौल में पुलिस सभी स्कूलों की तलाशी ले रही है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है। यह फर्जी कॉल जैसा लग रहा है, लेकिन पुलिस तलाश जारी रखे हुए है। बता दें कि पिछले साल भी बेंगलुरु के कई स्कूलों को इसी तरह की ईमेल से धमकियां मिली थीं, लेकिन वे सभी अफवाह निकलीं। 

बेंगलुरु के एक स्‍कूल ने बम की धमकी मिलने की जानकारी स्‍कूल में पढ़ रहे बच्‍चों के अभिभावकों को भी दी है। स्‍कूल ने बताया, "आज स्‍कूल प्रशासन एक अप्रत्याशित परिस्थिति का सामना कर रहा है। स्‍कूल में बम होने की धमकी मिली है। छात्रों की सुरक्षा हमारे लिये सर्वोपरि है। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि छात्रों को तुरंत स्‍कूल से बाहर निकाला जाए। सुरक्षाबलों की सलाह पर छात्रों को घर भेजा जा रहा है।"

बता दें कि ठीक ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल को इमेल के जरिये दिया गया था। जिसमें बम होने की सुचना दी गई थी।  जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया था। 

Leave Your Comment

 

 

Top