IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों में टीम इंडिया में बदलाव नजर आएगा। प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव होते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
नई दिल्ली- भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के अब तक दो मुकाबले हो चुके हैं। सीरीज का पहला ही मैच जीतकर जिम्बाब्वे ने 13 रनों से जीत हासिल की तथा दूसरे मैच में वापसी करते हुए भारतीय टीम ने ज़िम्बावे को 100 रनों से जिम्बाब्वे को करारी मात दी। अब सीरीज बराबरी पर है और सीरीज के तीन मैच बाकी हैं। इस बीच बाकी मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में बदलाव किए गए हैं। हालांकि ये बदलाव नए नहीं हैं, पहले से ही ये बातें तय थीं। मजे की बात तो ये है कि जो खिलाड़ी बाहर हो रहे हैं, उनमें से दो को तो प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली ।
BCCI ने जो स्क्वाड जिम्बाब्वे सीरीज के लिए चुना था। उसमें वो खिलाड़ी भी शामिल किए गए थे, जो टी20 वर्ल्ड कप की टीम में थे। लेकिन जब खिलाड़ियों को बारबाडोस के खराब मौसम के कारण आने में देरी हुई तीन और खिलाड़ी पहले दो मुकाबलों के लिए भेजने पड़े। इसमें जितेश शर्मा, साई सुदर्शन और हर्षित राणा का नाम शामिल था। साई सुदर्शन को तो मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन वे बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाए। वहीं जितेश और हर्षित को तो प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिल पाई। अब संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जिम्बाब्वे पहुंच चुके हैं। जितेश, हर्षित और साई सुदर्शन को केवल पहले दो मैचों के लिए ही टीम में शामिल किया गया था।
नए प्लेयर्स को कैसे मिलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह
सवाल ये भी है कि क्या जो नए खिलाड़ी अब जिम्बाब्वे गए हैं, वे प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना पाएंगे या नहीं। कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं, तीसरे नंबर पर रुतुराज गायकवाड आ रहे हैं, ऐसे में जायसवाल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री तो मुश्किल है, लेकिन इतना जरूर है कि ध्रुव जुरेल की जगह संजू सैमसन की एंट्री प्लेइंग इलेवन में हो सकती है। वहीं बात अगर शिवम दुबे की करें तो उनकी एंट्री साई सुदर्शन की जगह हो सकती है। उनके आने से शुभमन गिल को बॉलिंग का एक और विकल्प मिल जाएगा।
Leave Your Comment