नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में बदल जमकर बरस रहे हैं. कल रात से दिल्ली और NCR के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. हालांकि बारिश के बाद तापमान कम हो गया है. कई जगहों पर बारिश के बाद जलभराव होने के कारण सड़कों पर लंबा जाम भी देखा गया.
आज दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. साथ ही, हल्की से मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. ऐसे में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
UP जारी रहेगा बारिश का दौर
यूपी में मानसून अपनी पूरी लय में है. प्रदेश के कई जिलों में बादलों का डेरा है. लखनऊ समेत कई जिलों में आज भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. बुधवार को लखनऊ समेत प्रयागराज, वाराणसी समेत कई और जिलों में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी में अभी बारिश से राहत के आसार नहीं. 2 सितंबर तक कुछ जिलों में बारिश का दौर रह सकता है. इस दौरान लखनऊ, हाथरस, बुलंदशहर, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, अंबेडकर नगर, कौशांबी, चित्रकूट, बलिया, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है.
राजस्थान के माउंट आबू और गंगानगर में भारी बारिश
राजस्थान के कई इलाकों में मानसून की बारिश हो रही है. बीते 24 घंटों में माउंट आबू और गंगानगर में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के ने कहा है कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. . मौसम केंद्र के अनुसार एक नए तंत्र के प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर के कुछ भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. कई इलाकों में बारिश भी होने की संभावना है.
हिमाचल में आज भारी बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आज जोरदार बारिश का संभावना है. स्थानीय मौसम विभाग ने गुरुवार को किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर हिमाचल प्रदेश के 12 में से 10 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
: बिहार में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. . जिसकी असर से बिहार में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने मौसमी तंत्र को देखते हुए बिहार में आज भारी बारिश की संभावना जताई है. 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज गुजरात के पश्चिमी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है और उसके बाद इसमें कमी आएगी. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, पश्चिमी राजस्थान और मराठवाड़ा में हल्की बारिश संभव है.
Leave Your Comment