WATCH LIVE
REGISTER
LOGIN
CONTACT
SELECT LANGUAGE
English
Hindi
Home
रक्षा
चुनाव
शिक्षा
पर्यावरण
अंतरराष्ट्रीय
राष्ट्र
आध्यात्मिकता
खेल
राज्य
तकनीक
Gallery
ीयो गल
ी
MAGZINE
ई-मगजी
आर्टिक
Home
रक्षा
चुनाव
शिक्षा
पर्यावरण
अंतरराष्ट्रीय
राष्ट्र
आध्यात्मिकता
खेल
राज्य
तकनीक
Gallery
वीिो ल
ैी
MAGZINE
ई-मगजी
आर्टिक
892 days ago
विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए अफगानिस्तान में तत्काल हिंसा कम करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थाई और व्यापक संघर्ष विराम पर जोर देना महत्वपूर्ण है । अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वर्चुअल माध्यम से बोलते हुए डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान और अन्य देशों के साथ बातचीत से हिंसा में कमी नहीं आई है। उन्होंने अफगानिस्तान के नेतृत्व में अफगानिस्तान नियंत्रित शांति प्रक्रिया पर भारत के समर्थन की बात दोहराई।
892 days ago
द पीपूल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन-पी.ए.जी.डी. ने कल घोषणा की कि फारूक़ अब्दुल्ला के नेतृत्व में एक दल नई दिल्ली में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेगा। इस दल में पी.डी.पी. प्रमुख महबूबा मुफ्ती और गठबंधन के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ तारीगामी सहित कई नेता शामिल होंगे।
382 days ago
तमिलनाडु में कल कोविड से संक्रमित होने की संख्या कम होकर 6,895 हो गई। कल 13,000 से अधिक कोविड मरीज स्वस्थ भी हुए और 194 लोगों की मृत्यु हुई। इस महामारी से पीड़ित 56 हज़ार से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है। कल 1.60 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई।
900 days ago
स्विटजरलैंड में एक जनमत संग्रह में मतदाताओं ने जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के प्रमुख उपायों को खारिज कर दिया है। इस सिलसिले में कल राष्ट्रव्यापी मतदान हुआ। मतदाताओं ने सिंथैटिक कीटनाशकों को प्रतिबंध करने वाले प्रस्ताव को भी नामंजूर कर दिया। यह प्रस्ताव पारित होने पर स्विटजरलैंड सिंथैटिक कीटनाशकों पर पाबंदी लगाने वाला पहला यूरोपीय देश बन जाता।
900 days ago
तमिलनाड़ु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन नई दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली नई दिल्ली यात्रा होगी। स्टालिन बृहस्पतिवार को दिन में साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री से मिलेंगे। अगले दिन वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। उनकी पार्टी डी.एम.के. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का एक प्रमुख घटक है।
900 days ago
देश में अब तक 25 करोड़ 87 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 20 लाख 99 हजार से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज और 1 लाख 16 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में इस वर्ष 16 जनवरी को शुरू किया गया था।
900 days ago
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद – आईसीसी ने विश्व टैस्ट चैंपियनशिप फाइनल की विजेता और उपविजेता टीम के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने फाइनल की विजेता टीम को लगभग 12 करोड़ रुपये और आई सी सी टैस्ट चैंपियनशिप का प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा। उपविजेता को करीब छह करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दोनों देशों के बीच फाइनल मैच साउथम्पटन में 18 जून से खेला जाएगा।
908 days ago
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 735 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,934 लोग डिस्चार्ज हुए और 42 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
908 days ago
रूस के राष्ट्रपति ने कहा: विश्व में रूस ही एकमात्र देश है, जो कोविड वैक्सीन की तकनीक हस्तांतरित करने और विदेशों में इसके उत्पादन को बढाने के लिए तैयार है
382 days ago
#अमरीका ने रक्षा और निगरानी तकनीक से जुड़ी कई और चीनी कंपनियों में अमरीकी कंपनियों के निवेश पर प्रतिबंध लगाया। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, अन्य देशों में चीनी निगरानी तकनीक के उपयोग से गोपनीयता भंग होने से मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हो रहा है और असाधारण खतरे पैदा हुए हैं।
<
1
2
3
4
5
>
Last ›
Top